Regional

पश्चिमी सिंहभूम में बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता की भर्ती, 12 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू

 

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में जिला प्रशासन ने बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता (पुरुष) पद पर अनुबंध आधारित नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह नियुक्ति डीएमएफटी (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट) मद से की जाएगी। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर निकाली गई इस बहाली प्रक्रिया के तहत योग्य अभ्यर्थी 12 जुलाई 2025 से 27 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.chaibasa.nic.in के माध्यम से पूरी होगी।

प्रशासन ने बताया कि यह नियुक्ति पूरी तरह अनुबंध आधारित होगी जिसका मुख्य उद्देश्य जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी बनाना है। अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे अंतिम तिथि से पूर्व ऑनलाइन आवेदन कर जिले के स्वास्थ्य विकास में सहभागी बनें। भर्ती से संबंधित विस्तृत विज्ञापन, पात्रता, नियम और चयन प्रक्रिया की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Related Posts