‘सहयोग से सेवा’ संस्था ने बाराद्वारी सब्जी मंडी के 200 विक्रेताओं को बांटे छाते

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। मानसून की बारिश से सब्जी विक्रेताओं को होने वाली परेशानी को देखते हुए ‘सहयोग से सेवा’ संस्था ने रविवार को बाराद्वारी सब्जी मंडी में 200 सब्जी विक्रेताओं के बीच मजबूत और टिकाऊ छाते वितरित किए। यह पहल विक्रेताओं को बारिश से बचाने और उनके रोज़गार को सुचारू रखने के उद्देश्य से की गई।
रविवार को बाराद्वारी सब्जी मंडी परिसर में ‘सहयोग से सेवा’ संस्था द्वारा आयोजित एक सादे लेकिन प्रेरक कार्यक्रम में 200 से अधिक सब्जी विक्रेताओं को छाते वितरित किए गए। संस्था के सदस्यों ने बताया कि मानसून के दौरान लगातार बारिश होने से फुटपाथ पर बैठने वाले छोटे विक्रेताओं का सामान भीग जाता है और उनकी बिक्री प्रभावित होती है। छाता मिलने से अब उन्हें बारिश से बचाव होगा और ग्राहक भी निर्बाध रूप से खरीदारी कर सकेंगे।
संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि समाज के कमजोर तबके के प्रति सहयोग और सेवा का भाव ही संस्था का उद्देश्य है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्य जारी रखने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान मंडी में मौजूद कई विक्रेताओं ने खुशी जाहिर की और कहा कि यह छाता उनके लिए बहुत बड़ी मदद साबित होगा।