Regional

सोनारी में नि:शुल्क कांवर यात्रा पंजीयन शुरू, बोल बम के नारों से गूंजा मंदिर परिसर

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। सोनारी स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर में बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ द्वारा आगामी 25 जुलाई से आयोजित नि:शुल्क कांवर यात्रा के लिए पंजीयन का कार्य रविवार से जोर-शोर से शुरू हो गया। पंजीयन कराने पहुंचे श्रद्धालुओं ने अपने हाथों में सेवा संघ के पोस्टर लेकर ‘बोल बम’ के नारे लगाए, जिससे मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल में गूंज उठा। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पंजीयन किया जा रहा है, जिसमें महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक देखने को मिली। नियम के अनुसार 18 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का पंजीयन नहीं किया जा रहा। पंजीयन कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह का मंदिर कमेटी द्वारा अंगवस्त्र और पुष्पहार से स्वागत किया गया। विकास सिंह ने बताया कि यह यात्रा आठ दिनों तक चलेगी जिसमें लगभग 1000 कांवरिए ट्रेन, छोटी गाड़ी और बस से सुल्तानगंज जाएंगे। उत्तर वाहिनी गंगा से जल भरकर पैदल बाबा नगरी की ओर प्रस्थान करेंगे। रास्ते में कांवरियों के विश्राम के लिए धर्मशाला और अस्थाई टेंट की व्यवस्था की गई है। हर पड़ाव पर नाश्ता व दोपहर और रात के समय निरामिष भोजन उपलब्ध रहेगा। विकास सिंह ने शिवभक्तों से टॉर्च और कपड़े का थैला साथ लाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में आशुतोष सिंह, कृष्णा सिंह, अरविंद महतो, राजेश पांडे, सुनील सिंह मास्टर, विनोद सिंह, अरविंद मिश्रा, हरिया दादा, नंद जी सिंह, पप्पू वर्मा, शिव शंकर यादव, कमल दुबे, हेमंत सिंह, मनीष सिंह, अरूप दत्त समेत अनेक महिलाएं और पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे।

Related Posts