Regional

वन महोत्सव पर टाटा स्टील और पत्रकारों ने लगाए 300 पौधे

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। रविवार को पर्यावरणीय सस्टेनेबिलिटी और सामुदायिक सहभागिता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए, टाटा स्टील ने वन महोत्सव 2025 के अवसर पर वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। यह कार्यक्रम आईएसडब्ल्यूपी सी2 क्वार्टर, जमशेदपुर में स्थानीय पत्रकारों के सहयोग से आयोजित हुआ। टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट – कॉरपोरेट सर्विसेज डी. बी. सुन्दरा रामम ने पत्रकारों के साथ पौधारोपण कर संस्थानों और नागरिकों की सामूहिक जिम्मेदारी पर बल दिया।

इस अवसर पर टाटा मेन हॉस्पिटल की जनरल मैनेजर – मेडिकल सर्विसेज डॉ. विनीता सिंह तथा टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी भी उपस्थित रहे। इनके अलावा टाटा स्टील के कई वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। वृक्षारोपण अभियान के दौरान लगभग 300 पौधे लगाए गए, जिससे हरित आवरण बढ़ाने और पर्यावरणीय जागरूकता को सशक्त बनाने का संदेश दिया गया। टाटा स्टील ने 1 जुलाई से 7 जुलाई तक सप्ताहव्यापी वृक्षारोपण अभियान प्रारंभ किया है।

“ग्रीनोवेशन – जहाँ स्टील और सस्टेनेबिलिटी मेल है” पहल के अंतर्गत यह प्रयास हरित भविष्य और जैव विविधता की रक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related Posts