आदित्यपुर में बंद घर से 10 लाख के गहने, कैश और कार चोरी

न्यूज़ लहर संवाददाता
आदित्यपुर। सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पान दुकान कॉलोनी में चोरों ने एक बड़े दुस्साहस का परिचय देते हुए लाखों की चोरी कर पुलिस को सीधी चुनौती दी है। घटना बीते सोमवार देर रात की बताई जा रही है। आदित्यपुर-1, पान दुकान कॉलोनी रोड नंबर-6 निवासी संजय कुमार के बंद घर का दरवाजा तोड़ चोरों ने घर में प्रवेश किया और अलमारी में रखे करीब 10 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और ₹20,000 नकद पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने पूरे घर को खंगाल डाला, लेकिन केवल नकदी और गहनों की चोरी की। इसके अलावा घर के बाउंड्री वॉल के भीतर खड़ी मैरून कलर की अल्टो कार भी चुरा ले गए।
मंगलवार सुबह जब संजय कुमार और उनकी पत्नी आशा वर्मा अपने गांव कोडरमा से लौटे, तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था और कार भी गायब थी। उन्होंने बताया कि चोरी के दौरान चोरों को घर में टंगी कार की चाबी भी मिल गई, जिससे वे आसानी से कार लेकर फरार हो गए। चोरों ने घर की अलमारी तोड़ने के लिए वहीं मौजूद टूल किट का उपयोग किया।
घटना की जानकारी देते हुए आशा वर्मा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व वे अपने गांव कोडरमा गए हुए थे और पिछले एक महीने से उनका लगातार कोडरमा आना-जाना हो रहा था। उनके पति बीच-बीच में आकर घर की देखभाल कर रहे थे। उन्होंने बताया कि बेटी की शादी के लिए जेवरात संजोकर रखे गए थे। उनकी बेटी बेंगलुरु में जॉब करती है और कुछ महीने बाद उसकी शादी होने वाली थी।
उन्होंने बताया कि उनके घर के ठीक बगल में जेठानी का भी घर है, जहां निर्माण कार्य चल रहा है। जेठानी अक्सर छत से उनके घर की देखरेख करती थीं, बावजूद इसके चोरी की घटना कई सवाल खड़े कर रही है।
घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों का कोई सुराग मिल सके।