अफीम तस्कर स्कॉर्पियो से ले जा रहा था डोडा, तुपुदाना पुलिस ने पकड़ा

न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची : राजधानी रांची के तुपुदाना ओपी की पुलिस ने 316 किलो डोडा पकड़ा है। एक एसयूवी से डोडा ले जाया जा रहा था। जिसकी जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस ने तुपुदाना ओपी क्षेत्र के गुटिया जमगाई में उक्त एसयूवी को रोका। पहले चालक ने गाड़ी को लेकर भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने पीछा किया तो अफीम तस्कर गाड़ी को छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 16 बोरा डोडा रखा हुआ था। तुपुदाना ओपी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कि डोडा एसयूवी से कहा ले जाया जा रहा था।