Regional

बागबेड़ा में मजदूर कार्ड रजिस्ट्रेशन शिविर में उमड़ी भीड़, महिलाओं की रही विशेष भागीदारी* 

 

 

जमशेदपुर: उत्तरी एवं उत्तर पूर्वी बागबेड़ा पंचायत में पिछले तीन दिनों से चल रहे निःशुल्क मजदूर कार्ड रजिस्ट्रेशन शिविर में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। बागबेड़ा नया बस्ती मेन रोड और उत्तर पूर्वी बागबेड़ा ग्राम पंचायत कार्यालय में आयोजित इस शिविर में महिलाएं और पुरुष बड़ी संख्या में मजदूर कार्ड बनवाने पहुंचे।

 

पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए लाभुकों से आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो और नॉमिनी की जानकारी ली जा रही है। सफल रजिस्ट्रेशन के बाद सभी लाभुकों को निःशुल्क मजदूर कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है।

 

उन्होंने बताया कि यह कार्ड मजदूर वर्ग के लोगों के लिए स्वरोजगार, सरकारी योजनाओं और अन्य सामाजिक सुरक्षा लाभों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आने वाले दिनों में इस तरह के शिविर बागबेड़ा के अन्य पंचायत क्षेत्रों में भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें।

 

शिविर में मुखिया नीनु कुदादा, उप मुखिया सुरेश निषाद, मुकेश सिंह, वार्ड सदस्य रीमा कुमारी, साजन, श्याम साहू, प्रभात समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे गरीब और श्रमिक वर्ग के लिए उपयोगी कदम बताया।

Related Posts