Crime

बिजली के खंभे में करंट से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर। परसूडीह थाना क्षेत्र के बारीगोड़ा जनता रोड में मंगलवार को करंट लगने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान बारीगोड़ा निवासी हेमनंदन रजक के रूप में हुई है। बताया जाता है कि हेमनंदन अपने घर के पास खड़े थे, तभी घर से सटे बिजली के खंभे में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गए। घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत उन्हें टाटा मोटर्स अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

 

घटना की जानकारी मिलने पर जदयू के महानगर सचिव विकास कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले को गंभीर बताते हुए बिजली विभाग के महाप्रबंधक से फोन पर बातचीत की। विकास कुमार ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, महाप्रबंधक ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने भी बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है और कहा कि अगर समय रहते खंभे की मरम्मत कर दी गई होती तो यह हादसा टाला जा सकता था।

Related Posts