Regional

सीआरपीएफ वाहन की चपेट में आए दो युवक, एक की मौत, दूसरा गंभीर

न्यूज़ लहर संवाददाता
चक्रधरपुर। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच-75 (ई) पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। चक्रधरपुर के भालीयाकुदर स्थित हीरो होंडा शोरूम के पास सीआरपीएफ वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान आसनतलिया पंचायत के बांझीकुसूम गांव निवासी 24 वर्षीय करन चांपिया के रूप में हुई है। उसका साथी 22 वर्षीय अजय गोप गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

जानकारी के अनुसार, करन चांपिया अपने गांव के दोस्त अजय गोप के साथ बाइक से पोटका मेला देखने गया था। मंगलवार को मेले से लौटते समय भालीयाकुदर होंडा शोरूम के पास सीआरपीएफ के वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और करन चांपिया का सिर वाहन के नीचे कुचल गया। उसके सिर से लगातार रक्तस्राव होता रहा।

घटना के बाद दोनों घायलों को आनन-फानन में चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद करन चांपिया को गंभीर स्थिति में चाईबासा सदर अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। अजय गोप की हालत भी गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है।

करन चांपिया की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार करन शादीशुदा था। उसकी तीन साल पहले पानमाई चांपिया से शादी हुई थी और उनका दो वर्षीय बेटा शंकर चांपिया है। करन के असमय निधन से घर के एकमात्र कमाने वाले सदस्य को खो देने के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने करन चांपिया के परिवार के भरण-पोषण के लिए उचित मुआवजा की मांग प्रशासन से की है।

Related Posts