Crime

डुमरा गांव में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या पर संशय

न्यूज़ लहर संवाददाता
कांड्रा: सरायकेला खरसावां जिला स्थित कांड्रा थाना क्षेत्र के डुमरा गांव में मंगलवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव के ही एक 25 वर्षीय युवक का शव नीम के पेड़ से लटका हुआ पाया गया। मृतक की पहचान भुवनेश्वर मंडल के रूप में हुई है, जो गुजरात में मजदूरी करता था और करीब 15 दिन पहले ही अपने घर लौटा था।

जानकारी के अनुसार, सुबह कुछ ग्रामीण नीम के पेड़ के समीप से गुजर रहे थे तभी उन्होंने भुवनेश्वर का शव लटका हुआ देखा। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना कांड्रा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

परिजनों ने बताया कि भुवनेश्वर मंडल सोमवार रात 9 बजे घर से निकला था, इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। गांव के लोगों के अनुसार मृतक शराब का आदी था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

Related Posts