Regional

खस्ताहाल सड़क बनी मासूम की मौत की वजह, 9 साल की पूजा ने इलाज के अभाव में तोड़ा दम

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर । पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित पटमदा प्रखंड के गौरडीह गांव में सड़क की बदहाली ने एक मासूम की जान ले ली। पेट दर्द से तड़प रही 9 वर्षीय पूजा महतो को अस्पताल तक नहीं पहुंचाया जा सका और उसने इलाज के बिना ही दम तोड़ दिया।

बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत गौरडीह गांव में सोमवार को दर्द से तड़पती 9 वर्षीय बच्ची पूजा महतो की इलाज के अभाव में मौत हो गई। बताया गया कि पूजा को अचानक पेट में तेज दर्द उठा। परिवारवालों ने उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी की, लेकिन गांव की खस्ताहाल सड़क उनकी सबसे बड़ी बाधा बन गई।

एंबुलेंस और निजी वाहन वालों ने खराब सड़क का हवाला देते हुए आने से इनकार कर दिया। गांव तक पहुंचने वाला रास्ता इतना जर्जर है कि किसी भी वाहन का वहां चलना मुश्किल है। बारिश के मौसम में यह रास्ता और भी खतरनाक हो जाता है। मजबूरी में परिजन उसे अस्पताल नहीं ले जा सके और इलाज के बिना ही पूजा ने दम तोड़ दिया।

स्थानीय लोगों के अनुसार गौरडीह से चिरूडीह-माधवपुर तक 7.5 किलोमीटर लंबी सड़क में से केवल 2.5 किलोमीटर ही ठीक है। बाकी सड़क पर कालीकरण की परत उखड़ चुकी है, जिससे जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। बारिश में ये गड्ढे और जानलेवा हो गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि खराब सड़क के कारण आए दिन बीमारों, गर्भवती महिलाओं और स्कूली बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ती है। कई बार अधिकारियों से सड़क मरम्मत की गुहार लगाई गई, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क मरम्मत की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटना फिर न घटे।

Related Posts