महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम: तनुश्री राय ने शुरू की ‘द लाम रॉयस बेकरी एंड कन्फेक्शनरी’
जमशेदपुर। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए मंगलवार को जमशेदपुर की बेटी तनुश्री राय ने कदमा शास्त्रीनगर 1 नंबर ब्लॉक में ‘द लाम रॉयस बेकरी एंड कन्फेक्शनरी’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उद्घाटन सामाजिक और सांस्कृतिक कर्मी पूरबी घोष ने फीता काटकर किया। इस मौके पर पूरबी घोष ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस प्रकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रोत्साहित कर रहे हैं, उसी दिशा में तनुश्री राय का यह प्रयास सराहनीय है।
चार अन्य महिलाओं को साथ लेकर उन्होंने रोजगार सृजन की मिसाल पेश की है।”
तनुश्री राय ने जानकारी दी कि इस बेकरी में वेज पेस्ट्री, केक, कुकीज़, डोनट्स, ब्राउनी, हॉट डॉग, पिज्जा और बर्गर जैसी अनेक स्वादिष्ट वस्तुएं उपलब्ध होंगी। साथ ही आकर्षक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य सिर्फ व्यवसाय नहीं, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना भी है।