Regional

मंगला बाजार की बदहाली पर भाजपा ने उठाई आवाज, उपायुक्त के निरीक्षण पर जताया आभार नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की खुली पोल, वर्षों से उपेक्षित मंगला बाजार में सफाई की उम्मीद जगी

 

चाईबासा: चाईबासा का ऐतिहासिक मंगला बाजार एक बार फिर चर्चा में है। गंदगी और दुर्गंध से त्रस्त इस मुख्य बाजार की बदहाली को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने विगत 30 मई को जिले के उपायुक्त को पत्र सौंपकर नियमित सफाई व्यवस्था की मांग की थी। इस पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया था कि नगर परिषद द्वारा मंगला बाजार से हर वर्ष लगभग 40 लाख रुपये की राजस्व वसूली की जाती है, इसके बावजूद सफाई की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है।

भाजपा प्रदेश मंत्री (पिछड़ा जाति मोर्चा) हेमन्त कुमार केशरी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मंगला बाजार में लंबे समय से साफ-सफाई नहीं होने के कारण कचरे का अंबार और बदबू फैली रहती है। यहां के सब्जी विक्रेता और स्थायी दुकानदारों को भारी कठिनाइयों के बीच कारोबार करना पड़ता है। इसके दुष्परिणाम से आम जनता भी प्रभावित होती है।

केशरी ने कहा, “कोल्हान प्रमंडल के मुख्यालय के इस प्रमुख बाजार की स्थिति शर्मनाक है। हमने पूर्व में कई बार अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया, परंतु समाधान नहीं निकला।”

उन्होंने बताया कि सोमवार को उपायुक्त महोदय द्वारा किए गए मंगला बाजार के निरीक्षण से नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई है। अब जनता को आशा है कि वर्षों की गंदगी से छुटकारा मिलेगा और बाजार की नियमित सफाई सुनिश्चित होगी।

सब्जी विक्रेता संघ ने भी उपायुक्त के इस कदम का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि अब उन्हें स्वच्छ वातावरण में व्यापार करने का अवसर मिलेगा।

भाजपा की ओर से हेमन्त कुमार केशरी ने उपायुक्त के इस पहल के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि प्रशासन के इस सकारात्मक रुख से जनता को राहत मिलने की उम्मीद है।

Related Posts