Crime

पटना में गोपाल खेमका हत्याकांड: हथियार सप्लायर विकास उर्फ राजा एनकाउंटर में ढेर, शूटर उमेश गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
पटना। बिहार की राजधानी पटना में कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए मंगलवार सुबह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। बिहार एसटीएफ ने इस हत्याकांड से जुड़े अवैध हथियार सप्लायर विकास उर्फ राजा को मुठभेड़ में मार गिराया, जबकि मुख्य शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, राजा को सोमवार को उमेश यादव के साथ गिरफ्तार किया गया था। मंगलवार सुबह हत्या में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी के लिए जब पुलिस उसे लेकर गई, तभी उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने उसे मौके पर ही ढेर कर दिया।

पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उमेश यादव की पहचान गोपाल खेमका के हत्यारे के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में पता चला कि कारोबारी की हत्या की सुपारी अशोक शाह ने दी थी। दोनों के बीच दुश्मनी का कारण जानने के लिए पुलिस आज सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईजी जितेंद्र राणा और एसएसपी कार्तिकेय शर्मा मौजूद रहेंगे।

मुठभेड़ पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र में पटना घाट के पास हुई, जहां उमेश यादव को भी पकड़ा गया था। पुलिस जांच में साढ़े तीन लाख रुपये की सुपारी की बात सामने आई है। साथ ही, पुलिस को आशंका है कि हत्या की साजिश में गोपाल खेमका के किसी करीबी की भी संलिप्तता हो सकती है।

गौरतलब है कि 4 जुलाई की रात गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शूटर उमेश यादव ने हत्या से पहले एक हफ्ते तक उनकी रेकी की थी। इस घटना के बाद पटना में सनसनी फैल गई थी और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हुए थे।

Related Posts