आदित्यपुर: पत्नी और चार माह की बच्ची लापता, युवक ने पुलिस से लगाई गुहार

न्यूज़ लहर संवाददाता
आदित्यपुर। आदित्यपुर थाना क्षेत्र के माझीटोना गांव निवासी सुमन कर ने अपनी पत्नी और चार माह की बच्ची के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है। सुमन कर ने आवेदन में बताया कि उसकी पत्नी रेखा कर (27 वर्ष) बीते 1 जुलाई 2025 को दोपहर लगभग 12:30 बजे अपनी चार महीने की बच्ची को लेकर घर से निकली थी, लेकिन अब तक वापस नहीं लौटी है।
उन्होंने बताया कि अपने स्तर से रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, लेकिन पत्नी और बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल पाया। अंततः परेशान होकर उन्होंने आविसपुर थाना में लिखित आवेदन देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
लापता महिला का रंग सांवला है और वह गुलाबी साड़ी पहनी हुई थी। सुमन कर ने पुलिस से अपील की है कि उनकी पत्नी और बच्ची को जल्द से जल्द ढूंढ़ निकाला जाए। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।