सलगाजोड़ी शांतिनगर फुटबॉल मैदान के पास 846 ग्राम गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। सोमवार को लगभग 3 बजे वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सलगाजोड़ी शांतिनगर फुटबॉल मैदान के पास एक व्यक्ति गांजा की खरीद-बिक्री कर रहा है। सूचना दर्ज कर वरीय पदाधिकारी के आदेश पर तत्काल एक टीम का गठन किया गया और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
गठित टीम के पदाधिकारी और सशस्त्र बल मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। इस दौरान पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसकी पहचान सौरभ कुमार दास (उम्र करीब 23 वर्ष), पिता कैलाश दास, निवासी बिरसानगर 01-बी, लाल टाल बिकु महतो के भाड़ेदार नियर हरि मंदिर, थाना बिरसानगर, जिला पूर्वी सिंहभूम तथा स्थायी पता जेम्को आजाद बस्ती नियर सामुदायिक विकास भवन, थाना टेल्को के रूप में हुई।
पकड़े गए युवक के पास से एक सफेद रंग का प्लास्टिक जैसा थैला बरामद हुआ, जिसमें करीब 846 ग्राम गांजा जैसा मादक पदार्थ था। जब उससे वैध कागजात मांगा गया तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और ना ही संतोषजनक जवाब दे पाया। इसके बाद घटनास्थल पर ही गांजा को विधिवत जब्त कर उसकी जप्ती सूची बनाई गई और सौरभ कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया गया।
मंगलवार को पुलिस पदाधिकारी ने संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि बरामद गांजा की अनुमानित कीमत करीब 85 हजार रुपये है। मामले में परसुडीह थाना में कांड संख्या 74/25, दिनांक 07.07.2025, धारा 20 (b) (ii) (B) NDPS Act के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अविनाश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रितेश कुमार, गौतम कुमार वर्मा, हिरालाल तुबिद, टाइगर मोबाइल के सैयद सलमान अख्तर और इमरान खान सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।