Crime

ट्रंप का नया टैरिफ हमला, जापान-दक्षिण कोरिया समेत 15 देशों पर लगाया शुल्क

न्यूज़ लहर संवाददाता
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर वैश्विक व्यापार जगत में हलचल मचा दी है। ट्रंप प्रशासन ने जापान और दक्षिण कोरिया समेत 15 देशों पर 25 से 40 फीसदी तक का आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने की घोषणा की है। यह दरें आगामी एक अगस्त से प्रभावी होंगी। ट्रंप ने इस कदम को इन देशों के साथ बढ़ते व्यापार असंतुलन को संतुलित करने की दिशा में उठाया गया निर्णय बताया है।

इसके अलावा ट्रंप ने ब्रिक्स देशों पर भी अतिरिक्त 10 फीसदी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका अपने हितों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा और किसी भी देश को व्यापार के मामले में नुकसान नहीं उठाने देगा।

टैरिफ की दरें इस प्रकार निर्धारित की गई हैं –
बांग्लादेश पर 35 फीसदी,
बोस्निया और हर्जेगोविना पर 30 फीसदी,
कंबोडिया पर 36 फीसदी,
इंडोनेशिया पर 32 फीसदी,
जापान पर 25 फीसदी,
कजाखिस्तान पर 25 फीसदी,
लाओस पर 40 फीसदी,
मलेशिया पर 25 फीसदी,
म्यांमार पर 40 फीसदी,
सर्बिया पर 35 फीसदी,
ट्यूनिशिया पर 25 फीसदी,
दक्षिण अफ्रीका पर 30 फीसदी,
दक्षिण कोरिया पर 25 फीसदी
तथा थाईलैंड पर 36 फीसदी आयात शुल्क लगाया गया है।

ट्रंप के इस फैसले से अंतरराष्ट्रीय बाजार में तनाव और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे इन देशों के साथ अमेरिका के व्यापार संबंधों में खटास आएगी और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।

Related Posts