Regional

बारीगोड़ा करंट हादसे में मौत, परिजनों को मुआवजा और नौकरी का आश्वासन

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।परसूडीह थाना क्षेत्र के बारीगोड़ा में मंगलवार को बिजली के पोल में करंट प्रवाहित होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। घटना के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने विद्युत विभाग के महाप्रबंधक से मुलाकात कर मृतक के परिजनों को मुआवजा और पत्नी को नौकरी देने की मांग की, जिसे विभाग ने स्वीकार कर लिया है।

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों व मुखिया सुनीता नाग से वस्तुस्थिति की जानकारी ली। श्री दुबे ने बताया कि चार दिन पूर्व इसी पोल से करंट लगने से एक बकरी की भी मौत हो गई थी, जिसकी सूचना विभाग को दी गई थी, लेकिन लापरवाही के कारण अब एक व्यक्ति की जान चली गई। मृतक ही अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था, उसके पीछे वृद्ध मां, पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं।

बुधवार को दोपहर 12:30 बजे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने विद्युत महाप्रबंधक से मुलाकात कर मुआवजा और मृतक की पत्नी को मीटर रीडिंग का प्रशिक्षण देकर अस्थायी नौकरी देने की मांग रखी, जिसे महाप्रबंधक ने स्वीकार कर लिया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष ने तीन महीने से गिरे 40 पोलों को लगाने, बांस के सहारे बिजली आपूर्ति की समस्या और जर्जर पोल बदलने का मुद्दा भी उठाया। महाप्रबंधक ने 10 दिनों के भीतर कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया।

वार्ता में प्रदेश सचिव राकेश कुमार तिवारी, सामंत कुमार, अमरजीत नाथ मिश्र, जेएमएम नेता बहादुर किस्कू, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद, जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, प्रखंड अध्यक्ष आशीष ठाकुर, मुखिया संघ अध्यक्ष राकेश चंद्र मुर्मू, उपाध्यक्ष सुनीता नाग, मनोज कुमार मुर्मू, महिला समिति अध्यक्ष रुबी उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Posts