weather report

भारी बारिश की चेतावनी: पूर्वी सिंहभूम के सभी स्कूल 10 जुलाई को रहेंगे बंद, ऑनलाइन कक्षाओं का निर्देश

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) से प्राप्त पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिले में आगामी 24 घंटों के दौरान भीषण और लगातार भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम के इस पूर्वानुमान को देखते हुए जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने एहतियाती कदम उठाते हुए कक्षा 12 तक के सभी सरकारी, निजी और अल्पसंख्यक विद्यालयों को 10 जुलाई 2025 (गुरुवार) को बंद रखने का आदेश दिया है।

उपायुक्त ने कहा कि भारी बारिश से विद्यार्थियों की सुरक्षा और जन-जीवन प्रभावित हो सकता है। अतः यह आदेश जनहित में जारी किया गया है और इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए सभी विद्यालयों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की व्यवस्था करनी होगी।

जिला प्रशासन द्वारा मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर आगे के निर्देश भी समय पर जारी किए जाएंगे। उपायुक्त ने चेतावनी दी कि आदेश का अनुपालन नहीं करने पर संबंधित विद्यालय अथवा संस्थान के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts