दिव्यांग बच्चों के लिए चाईबासा डीएलएसए का 15 दिवसीय विशेष अभियान शुरू गांव-गांव पहुंचेंगे पीएलवी, योजनाओं से जोड़कर करेंगे सशक्त

चाईबासा: दिव्यांग बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक अहम पहल की गई है। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) के निर्देश पर पश्चिमी सिंहभूम जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए), चाईबासा द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए 15 दिवसीय विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान 6 जुलाई से प्रारंभ होकर 20 जुलाई तक संचालित किया जाएगा।
अभियान की जानकारी देते हुए डीएलएसए के सचिव रवि चौधरी ने बताया कि यह अभियान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डीएलएसए, चाईबासा मौहम्मद शाकिर के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है। इसके तहत पारा लीगल वॉलंटियर्स (पीएलवी) गांवों और प्रखंडों का दौरा कर दिव्यांग बच्चों की पहचान करेंगे और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य करेंगे।
बच्चों को मिलेंगे प्रमाण पत्र, उपकरण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं
अभियान का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाना है। इसके तहत बच्चों को:
विकलांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा,
सहायक उपकरण (जैसे व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र आदि) उपलब्ध कराए जाएंगे,
शिक्षा, पेंशन और स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ा जाएगा,
डीएलएसए सचिव श्री चौधरी ने पीएलवी को निर्देश दिया है कि वे अभियान को पूरी ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ संचालित करें, ताकि जिले के कोने-कोने में रहने वाले दिव्यांग बच्चों तक यह सहायता पहुंच सके।
समाज में सशक्त और आत्मनिर्भर बनाएगा अभियान
श्री चौधरी ने बताया कि यह विशेष अभियान केवल योजनाओं से जोड़ने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य दिव्यांग बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना भी है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान पात्र बच्चों के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र तैयार कर वितरित किए जाएंगे, जिससे वे आगे चलकर शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, पेंशन और अन्य योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें।
इस पहल को जिले में दिव्यांग जनों के लिए एक महत्वपूर्ण और प्रभावशाली कदम माना जा रहा है। चाईबासा डीएलएसए की यह कोशिश दिव्यांग बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।