Regional

झारखंड मजदूर यूनियन की बैठक में टाटा स्टील कंपनी में कार्यरत श्रमिकों ने भेंडरों से सुविधाओं के विस्तार की माँग की

 

गुवा

झारखंड मजदूर यूनियन ने एक विशेष बैठक अध्यक्ष दिन बंधु पत्रों के अध्यक्षता में रखा गया।
महासचिव श्री दुलाल चाम्पिया और कार्यकारिणी सदस्य मधु सिध्दू,लखन चाम्पिया, सुखराम सिध्दू ,बागी चाम्पिया, सादो देवगन,पंकज चैंपिया व अन्य उपस्थित थे । इस बैठक में टाटा स्टील लिमिटेड विजय टू आयरन ओर माइन्स के सभी भेंडरो पर चर्चा की गई। मजदूरों ने अपना अपना भेंडर का विभिन्न समस्याओं पर बात कहीं ।बातों को ध्यान में रखते हुए झारखंड मजदूर यूनियन के मजदूरों को कहा कि कार्य के दौरान किसी भी प्रकार का वेंडर द्वारा जलापूर्ति सुविधा से वंचित नहीं किया जाए । की प्रिंसिपल एम्पलाई टाटा स्टील लिमिटेड महाप्रबंधक द्वारा सभी भेंडर का जांच किया जाए और सभी वेंडर का मजदूरों को सही सुविधा दिलाने का सहयोग करें । मधु इन्टरप्राइजेज भेंडर अपना मजदूरों को जान जोखिम के साथ काम कराया जा रहा है मजदूरों का गेट पास रहते हुए जंगल के ओर से मजबूरन ड्यूटी अन्य कार्य करते हैं ।इसमें जंगली भालू हाथी सांप जंगली सूअर और बारिश के बिजली की घड़घड़ाहट जैसे कठिन स्थिति पर जान जोखिम को देते हुए घर से माइंस 10 किलोमीटर पैदल चलकर अपना कार्य कर रहे हैं ।उन मजदूरों को नियम के अनुसार गेट की ओर से पंचिंग कर ड्यूटी दिया जाए और आने-जाने की गाड़ी सुविधा भी दिया जाए ।
बीएस माईनिंग् कंपनी भेंडर द्वारा सभी मजदूरों को खाना दिया जाए अन्यथा खाना का पैसा दिया जाए । सभी मजदूरों को जो लगभग 20 साल कार्य कर रहे उन्हे अनुभव एवं योग्यता अनुसार वेतनमान पर बढ़ोतरी किया जाए । सालाना एयरलिव छुट्टी नियमानुसार मजदूरों को दिया जाए । सभी रिटायर हुए मजदूर के बदले में उनके बेटे को काम पर रखा जाए । भेंडर माँ अन्नापूर्णा माईनिंग कंपनी सालाना इंक्रीमेंट दिया जाय । गवर्नमेंट एवं भेंडर द्वारा किए जाने वाला इंक्रीमेंट अप्रैल महीना से अभी तक नहीं हुआ है । उसे तुरंत लागू किया जाय । साथ ही योग्यता अनुसार मजदूरों को 20 साल से कार्य कर रहे एक्सपीरियंस व अनुभव के मुताबिक पेमेंट बढ़ोतरी किया जाए । मजदूरों को पॉलिथीन में खाना नहीं दिया जाए । मजदूरों को साफ सुथरा केन की सुविधाओं में खाना उपलब्ध कराया जाय । वर्तमान प्लास्टिक में गरम खाना आने के कारण पेट में गैस बन रहा है क्योंकि मजदूरों को अपनी जिंदगियों से मजबूरन खेलना पड़ रहा है । डेंरों भेंडर कंपनी उषा मार्टिन से परिवर्तित हो टाटा स्टील लिमिटेड से संबंद्ध हैं ।
डोवर हुए उन 45 मजदूर का आज तक 2008 से 2013 तक का ग्रेजुटी पेमेंट नहीं मिला है । उन मजदूरों को टाटा स्टील महा प्रबंधक द्वारा उचित जांच कर उचित मूल्य राशि पेमेंट किया जाना चाहिए। भेंडर एस एन सिंह इन्टरप्राइजेज उक्त सभी मजदूरों को 26 दिन कार्य नहीं रख रही है अतः परिवार चलाने में उन्हे असुविधा हो रही है ।ड्यूटी जाने के बाद पंचिंग होने पर भी उन मजदूरों को हाजिरी नहीं दिया जा रहा है उन मजदूरों को पैसा कटौती नहीं किया जाना चाहिए और 26 दिन ड्यूटी दिया जाए । भेंडर नवीन रोड वेज द्वारा ‘सभी मजदूरों को सेफ्टी इक्विपमेंट अर्थात कार्यस्थल का सुरक्षा सामग्री टाइम पर दिया जाना चाहिए और सालाना इंक्रीमेंट दे योग्यता अनुसार पेमेंट में बढ़ोतरी की जानी चाहिए । उक्त समस्याओं के ले ‘ पिछले आंदोलन 23/12/2024 के आधार पर सभी मजदूरों की बकाया भुगतान मांग देने पर सहमति हुई थी।
इन मांग पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है इन समस्याओं का समाधान 15 दिनों के अंदर न होने पर झारखंड मजदूर यूनियन मजबूरन मजदूर हित में सामने होकर आंदोलन का रूप रेखा निर्णय लेने में मजबूर होंगी । जिसकी पूरी जिम्मेदारी टाटा स्टील लिमिटेड प्रबंधन की होगी।

Related Posts