Crime

कांड्रा में दो ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत, एक केबिन में फंसे चालक को निकाला गया

न्यूज़ लहर संवाददाता
कांड्रा : बुधवार सुबह सरायकेला जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र स्थित शेन इंटरनेशनल स्कूल के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो ट्रेलर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रेलर का चालक केबिन में फंस गया।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस दल हाईड्रा मशीन की मदद से केबिन में फंसे चालक से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है । बताया जा रहा है कि दोनों ट्रेलर तेज गति से आ रहे थे। सरायकेला की ओर से आने वाले ट्रेलर में आयरन ओर लदा हुआ था जबकि कांड्रा की ओर से आने वाला ट्रेलर खाली था।

टक्कर इतनी भीषण थी कि आयरन ओर लदे ट्रेलर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद कांड्रा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है और यातायात पूरी तरह बाधित है।

Related Posts