Crime

रांची स्टेशन पर 20 किलो गांजा के साथ ओडिशा निवासी गिरफ्तार, आरपीएफ ने ऑपरेशन “NARCOS” में पकड़ी बड़ी खेप

न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची। रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने ऑपरेशन “NARCOS” के तहत मंगलवार शाम एक बड़ी सफलता हासिल की। कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर चलाए गए विशेष जांच अभियान में प्लेटफॉर्म संख्या 01 के ऊपर फुट ओवरब्रिज पर एक व्यक्ति भारी सामान के साथ संदिग्ध स्थिति में खड़ा पाया गया। पूछताछ में उसकी पहचान दिघंबर बेहरा (53 वर्ष), निवासी ओडिशा के रूप में हुई। उसके दो बैगों की तलाशी लेने पर 20 पैकेट गांजा बरामद हुआ, जिसे भूरे रंग के प्लास्टिक में लपेटा गया था। बरामद गांजे का वजन कुल 20 किलोग्राम है जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹2 लाख बताई जा रही है।

सूचना पाकर एएससी आरपीएफ रांची के निर्देश पर डीडी किट टेस्ट किया गया जिसमें गांजा की पुष्टि हुई। पूछताछ में आरोपी ने गांजा राउरकेला से खरीदकर लाभ के लिए बेचने की बात स्वीकार की। आरपीएफ उप निरीक्षक रवि शेखर ने गांजा को विधिवत जब्त कर लिया और आरोपी को आवश्यक दस्तावेजों के साथ जीआरपीएस रांची को सौंप दिया। इस कार्रवाई में निरीक्षक शिशुपाल कुमार, उप निरीक्षक सूरज पांडेय, उप निरीक्षक रवि शेखर, कांस्टेबल अफरोज आलम, हेमंत, कांस्टेबल पी. पान, फ्लाइंग टीम और सीआईबी रांची शामिल थे। आरपीएफ की इस सफलता से अवैध मादक पदार्थ तस्करों में हड़कंप मच गया है।

Related Posts