Regional

सेल प्रबंधन वाहन चालकों का न्यूनतम मजदूरी का भुगतान कराएं अन्यथा होगा आंदोलन:- हेमराज सोनार

 

गुवा

झारखंड मजदूर यूनियन के संज्ञान में गुवा सेल कंपनी द्वारा संचालित नोटशीट वाहन चालकों के साथ हो रहे शोषण का मामला सामने आया है। जिसमें यह जानकारी प्राप्त हुईं है की वेंडर द्वारा वाहन चालकों को न्यूनतम मजदूरी का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। झारखंड मजदूर यूनियन के महासचिव हेमराज सोनार ने गुवा सेल प्रबंधन से अनुरोध किया है की अविलंब नॉटशीट में चल रहे सभी वाहनों का यथाशीघ्र टेंडर प्रक्रिया शुरू करें और वर्तमान में वाहन चालकों का न्यूनतम मजदूरी कब भुगतान अभिलंब करें।

अन्यथा यूनियन चालकों के साथ हो चालकों की मांग को लेकर चालकों का हो रहे शोषण के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करेगी। अगर टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू नही की जाती है तो यूनियन गुवा जनरल ऑफिस का घेराव करेगी। किसी भी मजदूर के साथ हो रहे शोषण को झारखंड मजदूर यूनियन गंभीरता से लेता है और आगे भी लेता रहेगा। और शोषित पीड़ित मजदूरों की आवाज बुलंद करेगा।

Related Posts