टाटानगर स्टेशन पर रेल कर्मचारियों का ऐतिहासिक धरना, शिवजी शर्मा बोले – निजीकरण रोकने को हरसंभव संघर्ष करेंगे

जमशेदपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के आह्वान पर बुधवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन के सामने विशाल धरना प्रदर्शन हुआ। इस धरने का नेतृत्व यूनियन के केंद्रीय पदाधिकारी कामरेड शिवजी शर्मा (चाचा जी) और कामरेड अजय कुमार सिंह ने किया। प्रदर्शन में कामरेड जवाहर प्रसाद, टाटा ब्रांच-1 एवं ब्रांच-2 के सभी अधिकारी तथा सैकड़ों रेलकर्मी शामिल हुए। तेज बारिश के बावजूद कर्मचारियों का उत्साह और एकजुटता कायम रही।
धरने के दौरान शिवजी शर्मा ने अपने ओजस्वी भाषण में कहा कि रेलवे के निजीकरण को रोकने के लिए यूनियन हरसंभव संघर्ष करेगी। कर्मचारियों ने ओवरटाइम (OT), मकान भत्ता (HRA) व अन्य बकाया का शीघ्र भुगतान, P-Way और रनिंग स्टाफ की ड्यूटी निर्धारित करने, ट्रांसफर पॉलिसी को सरल बनाने, क्वार्टरों की मरम्मत व नए क्वार्टर निर्माण, नियमित वैकेंसी निकालने व GDCE कोटे से प्रमोशन, खेलकूद और फिटनेस सुविधा बहाली तथा शिक्षा नीति में श्रमिक हितों को ध्यान में रखने की मांग उठाई।
अंत में कामरेड शिवजी शर्मा, अजय कुमार सिंह और जवाहर प्रसाद ने सभी कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए भविष्य में निर्णायक आंदोलन का संकल्प लिया। कर्मचारियों ने भी यूनियन के नेतृत्व पर पूरा भरोसा जताया।