Crime

वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, गम्हरिया में घंटों ठप रहा रेल परिचालन

न्यूज़ लहर संवाददाता
गम्हरिया।सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया में बीरराजपुर रेलवे स्टेशन के निकट गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरराजपुर रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे पोल संख्या S34 के निकट रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उक्त व्यक्ति की मौत वंदे भारत ट्रेन से कटकर हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल और गम्हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी। हादसे के कारण कुछ समय के लिए इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा, जिससे यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह दुर्घटना थी या आत्महत्या।

Related Posts