बारिश और बाढ़ अलर्ट के बीच यातायात पुलिस को मिले रेनकोट, एसएसपी ने किया वितरण

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस मुख्यालय में गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पियूष पांडे ने यातायात पुलिसकर्मियों को रेनकोट (Raincoat) वितरित किए। लगातार हो रही बारिश और झारखंड में जारी येलो तथा रेड अलर्ट को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना है जिससे कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
इस अवसर पर एसएसपी पियूष पांडे ने कहा कि बारिश के दौरान सड़क पर जलजमाव और ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में यातायात पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी और भी अधिक बढ़ जाती है क्योंकि उन्हें हर परिस्थिति में ड्यूटी करनी होती है। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य का ध्यान रखना आवश्यक है, इसलिए रेनकोट उपलब्ध कराए गए हैं ताकि वे भीगने से बच सकें और अपने कार्य का निर्वहन प्रभावी ढंग से कर सकें।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस का डिजास्टर मैनेजमेंट विभाग पूरी तरह अलर्ट पर है। निचले इलाकों में जलस्तर बढ़ने की लगातार निगरानी की जा रही है। ट्रैफिक डीएसपी और अन्य अधिकारी शहर के विभिन्न चौक-चौराहों और जलजमाव वाले स्थानों पर व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं। एसएसपी ने यातायात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि वे बारिश के दौरान विशेष सावधानी बरतें और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कंट्रोल रूम को सूचित करें।
गौरतलब है कि जमशेदपुर समेत पूरे कोल्हान में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है। खरकई और स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है। प्रशासन ने सभी थानों और चौकियों को अलर्ट पर रखा है तथा आवश्यक उपकरणों और संसाधनों को तैयार रखा गया है ताकि किसी भी स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।