बारिश ने ढहाए गरीबों के आशियाने, पटमदा और बोड़ाम प्रखंड से 129 मुआवजा आवेदन

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले में मानसून की लगातार बारिश गरीबों के लिए कहर बन कर टूट रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मकान क्षतिग्रस्त होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। पटमदा प्रखंड से अंचल कार्यालय को अब तक 27 मुआवजा आवेदन प्राप्त हुए हैं। गुरुवार को अंचलाधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार दास ने प्रेस को बताया कि इनमें 3 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं जबकि 16 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हैं। शेष 8 आवेदनों की जांच प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि सभी मामलों को जिला प्रशासन के माध्यम से आपदा प्रबंधन विभाग को भेजा जाएगा ताकि प्रभावित परिवारों को जल्द राहत दी जा सके।
इधर, बोड़ाम प्रखंड से भी भारी संख्या में आवेदन मिले हैं। अंचलाधिकारी रंजीत रंजन ने बताया कि अब तक प्रखंड के विभिन्न गांवों से कुल 102 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें आंशिक और पूर्ण क्षति वाले मकान शामिल हैं। सभी आवेदनों को आवश्यक प्रक्रिया के तहत जिला प्रशासन को भेजा जा रहा है ताकि पीड़ित परिवारों को मुआवजा उपलब्ध कराया जा सके। लगातार बारिश के कारण और भी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।