Regional

चाईबासा चेंबर के पूर्व उपाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल का आकस्मिक निधन, चाईबासा समाज में शोक की लहर मित्र परिषद के अध्यक्ष एवं श्री चाईबासा गौशाला समिति के संयुक्त सचिव थे राधेश्याम अग्रवाल

 

चाईबासा: चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व उपाध्यक्ष एवं मित्र परिषद के अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल का मंगलवार को 75 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया। वे पिछले तीन महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे और उनका इलाज कटक में चल रहा था। उनके निधन की खबर से चाईबासा चेंबर, मित्र परिषद, श्री चाईबासा गौशाला समिति सहित संपूर्ण समाज में शोक की लहर दौड़ गई है।

राधेश्याम अग्रवाल सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहने वाले, अत्यंत मिलनसार, हंसमुख एवं मृदुभाषी व्यक्ति थे। वे श्री चाईबासा गौशाला समिति के संयुक्त सचिव के रूप में भी लंबे समय से सेवा दे रहे थे। समाज में उनकी पहचान एक कर्मठ और समर्पित कार्यकर्ता के रूप में रही है।

वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार पत्नी, बेटा, बेटी बहू, नाती-पोते छोड़कर गए हैं। उनका पार्थिव शरीर कटक से चाईबासा लाया जा रहा है। कल शुक्रवार दोपहर में चाईबासा के मुक्तिधाम में उनका अंतिम सत्कार होगा।

चाईबासा चेंबर परिवार ने राधेश्याम अग्रवाल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि यह समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। संस्था की ओर से ईश्वर से प्रार्थना की गई है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस कठिन समय में संबल दें।

हम सब उनके आत्मीय व्यवहार और सेवाभाव को सदा याद रखेंगे। समाज ने एक सज्जन और समर्पित व्यक्तित्व को खो दिया है।”

Related Posts