गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धा और भक्ति से गूंज उठा शंभू मंदिर टुंगरी, आध्यात्मिक उत्थान मंडल जिला समिति चाईबासा के तत्वावधान में हुआ आयोजन

चाईबासा: शहर के शंभू मंदिर, टुंगरी में आध्यात्मिक उत्थान मंडल जिला समिति चाईबासा के द्वारा गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। आयोजन की शुरुआत शाम 4:00 बजे जगद्गुरु शंकराचार्य के पादुका पूजन से हुई। इसके पश्चात भक्तों द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिससे मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण में डूब गया।
शाम 6:30 बजे संध्या आरती के साथ कार्यक्रम अपने चरम पर पहुंचा। आरती के बाद सभी भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर समिति के सदस्य सुरेश पोद्दार ने कहा, “हर वर्ष गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर हम सभी भाई-बंधु मिलकर अपने गुरु की पूजा-अर्चना एवं पादुका पूजन करते हैं। इसके बाद भक्तों को प्रसाद वितरित कर इस पावन अवसर को मिलजुल कर मनाते हैं।”
इस आयोजन में महेश खत्री, जयदीप गुप्ता, राजकुमार शाह, किशोर राठौड़, पुनीत सेठिया, पवन शर्मा, मिथिलेश विश्वकर्मा, सुनील चौमल, सुनील पसारी समेत आध्यात्मिक उत्थान मंडल जिला समिति के सभी सदस्य एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
गुरु पूर्णिमा का यह आयोजन चाईबासा में अध्यात्म, संस्कृति और भक्ति का सुंदर संगम बन गया।