गुरु पूर्णिमा पर भाजपा जिला कमेटी ने किया गुरुजनों का सम्मान

चाईबासा: गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को स्थानीय बाल मंडली प्रांगण में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे ने की।
इस विशेष अवसर पर नगर के प्रमुख गुरुजनों और पुरोहितों को अंगवस्त्र और पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, शहरवासी तथा विभिन्न शिक्षण संस्थानों के शिक्षक उपस्थित रहे।
जिला अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा माता-पिता हमें जन्म देते हैं, लेकिन गुरु हमें जीवन जीने की कला सिखाते हैं। गुरु से प्राप्त ज्ञान ही हमारे जीवन को दिशा देता है। यदि हम गुरु के बताए मार्ग पर चलें, तो सफलता निश्चित है। उन्होंने गुरु-शिष्य परंपरा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसे भारतीय संस्कृति की आत्मा बताया।
कार्यक्रम में श्रद्धा, अनुशासन और सम्मान की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली। सभी उपस्थित जनों ने गुरु की महिमा का गुणगान किया और उनके योगदान को नमन किया।
कार्यक्रम में भाजपा की ओर से प्रमुख रूप से उपस्थित थे, जिला अध्यक्ष संजय पांडे, गीता बालमुचू, नगर अध्यक्ष पवन शर्मा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्र मोहन तियू, हेमंत कुमार केसरी, रवि शंकर विश्वकर्मा, कामेश्वर विश्वकर्मा, द्वारिका शर्मा, हेमंती विश्वकर्मा, रूपा दास, राकेश पोद्दार, जगदीश निषाद, जूली खत्री, और नीरज पांडे।
सम्मान पाने वाले गणमान्य गुरुजनों में पंडित निरंजन शर्मा, राजकुमार शर्मा, दिनेश पांडे, प्रमोद पांडे, संजय मिश्रा, अनूप मलिक, अखिलेश पाठक, विनोद कुमार तिवारी सहित अनेक शिक्षकगण शामिल रहे। शिक्षण संस्थानों से अशोक महंती और अशोक साहू भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन गुरुजनों के आशीर्वाद और प्रेरणादायक वक्तव्यों के साथ हुआ। भाजपा की इस पहल की नगरवासियों ने सराहना की और गुरु परंपरा के संरक्षण हेतु इसे एक सकारात्मक कदम बताया।