Regional

गुवा में निकली साई बाबा की भव्य पालकी यात्रा,कैलाश नगर में भव्य पूजोत्सव एवं प्रवचन

 

गुवा

ओम साईं राम की पालकी यात्रा गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर निकाली गई। इस अवसर पर साई बाबा की जयकारा लगाते हुए गुवा के विभिन्न क्षेत्रों में पालकी यात्रा के द्वारा लोगों ने ओम साई राम पुकारते हुए साई बाबा का दर्शन किया। गुवा के कैलाश नगर में साईं बाबा की पूजा प्रातः काल में प्रारंभ की गई तथा दोपहर से देर शाम तक गुवा के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने पालकी यात्रा के माध्यम से साई बाबा का दर्शन कराया गया। इस अवसर पर मनिषा गुच्छैत ने कहा कि साईं की धूनी की भभूत से लोगों के दुख-दर्द दूर होते थे। समाधि लेने के पहले भी बाबा बटुए में हाथ डालकर अपने भक्तों को सोने-चांदी के सिक्के देकर उनके दुखों को दूर किया करते थे। उस समय अंग्रेज शासकों ने साईं बाबा के इस चमत्कार की जांच के आदेश भी दिए थे, लेकिन वह चमत्कार आज भी एक पहेली बना हुआ है। इस पालकी यात्रा में चंद्रिका खण्डाईत,मनिषा, मोनिका बोसा, आशीष बोसा, सृष्टि बोसा, अंश बोसा और अन्य दर्जनो ने भाग ले बाबा के प्रवचनों की ओर लोगों का ध्यान लगाया।

Related Posts