इंटर्नशिप सेंटर दूर मिलने पर जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने जताया विरोध, कहा – सुरक्षा और खर्च की होगी दिक्कत

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की बीएड सेकंड सेमेस्टर की छात्राओं ने गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर अपने इंटर्नशिप सेंटर बदलने की मांग की। छात्राओं का कहना है कि उन्हें जिले भर के अलग-अलग स्कूलों में इंटर्नशिप के लिए भेजा जा रहा है, जिनमें कई स्कूल 40 से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।
छात्राओं ने बताया कि इतनी दूर जाने में समय की बर्बादी तो होगी ही, साथ ही ट्रैवल्स का खर्च भी बढ़ जाएगा। इसके अलावा, इतनी लंबी दूरी तय करने में सुरक्षा को लेकर भी चिंता बनी रहती है।
छात्राओं ने उपायुक्त से आग्रह किया कि उनकी इंटर्नशिप शहर के नजदीकी स्कूलों में ही लगाई जाए ताकि उन्हें असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगी।