Crime

लखना सिंह घाटी में चलती ट्रक में लगी आग, चालक कूदकर बचा

न्यूज़ लहर संवाददाता
सरायकेला – सरायकेला जिले के चौका थाना क्षेत्र स्थित कांड्रा-चौका मार्ग पर लखना सिंह घाटी में गुरुवार तड़के उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक रेलिंग से टकरा गया और उसमें आग लग गई। हादसे के बाद चालक ट्रक से कूदकर फरार हो गया, जिससे उसकी जान बच गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक कांड्रा की ओर से चौका की तरफ जा रहा था। लखना सिंह घाटी में ट्रक के रेलिंग से टकराते ही उसमें शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई। राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना कांड्रा पुलिस को दी। चूंकि घटना चौका थाना क्षेत्र में थी, इसलिए कांड्रा पुलिस ने चौका थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित किया। दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

पुलिस का अनुमान है कि चालक को झपकी आने के कारण ट्रक अनियंत्रित हुआ। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि कांड्रा-चौका मार्ग पर पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं।

Related Posts