Regional

मेडिएशन फॉर नेशन अभियान को सफल बनाने को लेकर मध्यस्थ अधिवक्ताओं के साथ डालसा सचिव ने किया बैठक आयोजित

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर । नालसा एवं झालसा के निर्देशानुसार मेडिएशन फॉर नेशन अभियान के तहत पूर्वीसिहभूम जिले में 90 दिनो का विशेष मध्यस्थता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के सचिव धर्मेन्द्र कुमार ने सभी मध्यस्थ अधिवक्ताओं के साथ गुरुवार को न्याय सदन सभागार में एक विशेष बैठक आयोजित किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि मेडिएशन फॉर नेशन अभियान 01 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक 90 दिनो के लिए चलेगा। डालसा सचिव ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरविंद कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में 01 जुलाई से पूर्वी सिंहभूम जिले में भी यह अभियान शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी मध्यस्थ अधिवक्ताओं से अपने कार्यों में तेजी लाने को कहा , ताकि अधिक से अधिक वादों का निपटारा मध्यस्थता के माध्यम से कराया जा सके ।

उन्होंने कहा कि मध्यस्थता के माध्यम से वैवाहिक वाद, सड़क दुर्घटना वाद, घरेलू हिंसा, चेक बाउंस, वाणिज्यिक वाद, रोजगार व सेवा संबंधित विवाद, अपराधिक समनीय वाद, उपभोक्ता संबंधी वाद, ऋण वसूली वाद, बटबारा संबंधी वाद, मकान मालिक व किरायेदार वाद, भू अर्जन वाद सहित अन्य उपयुक्त लंबित वादों का निपटारा मध्यस्थता के माध्यम से किया जाना है । संबंधित पक्षकार या तो न्यायालय के माध्यम से अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा अपने लंबित वादों को मध्यस्थता केन्द्र, न्याय सदन पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर को भेज सकता है। मेडिएशन फॉर नेशन अभियान का पूरे जिले में व्यापक रूप से प्रचार प्रसार भी कराया गया है , ताकि लोग इस अभियान का लाभ लेकर वे अपना समय, खर्च आदि बचाते हुए अपने विवादों का शीघ्र समाधान कर सकते हैं। बैठक में के के सिन्हा , बी कामेश्वरी , बिमल पांडेय, राजेश दास , प्रीति मुर्मू , सोमा दास , कृष्णा जी प्रसाद , मौसमी चौधरी समेत अन्य मध्यस्थ अधिवक्ता गण उपस्थित थे ।

Related Posts