मुसाबनी में आकांक्षी प्रखंड समीक्षा बैठक, उपायुक्त ने कहा – योजनाएं कागजों में नहीं, जमीन पर दिखें; बैठक के बाद विकास कार्यों का किया निरीक्षण

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने मुसाबनी प्रखंड सभागार में गुरुवार को आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि योजनाओं का लाभ केवल कागजों तक सीमित न रहे बल्कि धरातल पर दिखे और नागरिकों के जीवन स्तर में बदलाव नजर आए। बैठक में नीति आयोग द्वारा निर्धारित विकास संकेतकों के अनुरूप कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता और परिणामों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी विभागों को तय समयसीमा में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को मल्टी विलेज स्कीम को नवंबर 2025 तक हर हाल में पूरा करने और प्रखंड के 51 गांवों को दो माह के भीतर ODF प्लस बनाने की कार्ययोजना बनाने को कहा। स्वास्थ्य और पोषण के लिए प्रोजेक्ट मानसी व सत्य साईं फाउंडेशन को दुर्गम PVTG क्षेत्रों में संस्थागत प्रसव और चिकित्सा सेवाओं की पहुंच बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई। PVTG बहुल क्षेत्रों के तीन आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय निर्माण कार्य को तीन माह में पूर्ण करने और पोषण ट्रैकर का डेटा अद्यतन करने का भी निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने दिसंबर 2025 से पहले सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर केंद्रों को NQAS के लिए आवेदन करने, थैलेसीमिया व सिकल सेल पीड़ितों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने तथा मिर्गी रोगियों के लिए विशेष शिविर लगाने की बात कही। शिक्षा विभाग को बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधारने और स्कूलों में पेयजल व शौचालय सुविधा अनिवार्य बनाने को कहा। कृषि विभाग को सभी योग्य किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड और किसान क्रेडिट कार्ड देने, JSLPS के माध्यम से व्यावसायिक खेती व एफपीओ मॉडल लागू करने और कृषक पाठशालाओं को प्रासंगिक बनाने का निर्देश दिया गया।
बैठक के बाद उपायुक्त ने तेरेंगा पंचायत में कचरा पृथक्करण शेड का निरीक्षण किया तथा महिलाओं से संवाद स्थापित कर उन्हें प्रोत्साहित किया। इस दौरान जिला योजना पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, बीडीओ अदिति गुप्ता, सीओ ऋषिकेश मरांडी, डीडीएम नाबार्ड जे बास्के, एलडीएम एस चौधरी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।