पश्चिम सिंहभूम जिला योगा एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन की बैठक संपन्न, दीपक प्रसाद बने नए सचिव

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला योगा एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक अस्थायी रुंगटा मैरेज हॉल, चाईबासा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्य राम अवतार अग्रवाल ने की।
बैठक के दौरान राम अवतार अग्रवाल ने बताया कि अब तक एसोसिएशन के सचिव रहे कन्हैया लाल अग्रवाल को झारखंड राज्य योगा एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्होंने नैतिकता के आधार पर जिला सचिव पद से त्यागपत्र दे दिया है। इस मौके पर कन्हैयालाल अग्रवाल ने दीपक प्रसाद का नाम नए जिला सचिव पद के लिए प्रस्तावित किया, जिसे सर्वसम्मति से ध्वनि मत से स्वीकार कर लिया गया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 17 अगस्त को स्थानीय पिलाई हॉल में आयोजित होगी।
प्रतियोगिता में 8-10, 10-12, 12-14, 14-16, 16-18, 18-20 तथा 21 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। प्रतियोगिता की सूचना सोमवार से जिले के सभी विद्यालयों में भेजी जाएगी।
नवनिर्वाचित सचिव दीपक प्रसाद ने घोषणा की कि प्रतियोगिता के अंत में ‘टाइटल प्रतियोगिता’ का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह वार्षिक योग स्पर्धा सर आर. रुंगटा के सहयोग से होती आ रही है। इस वर्ष भी प्रायोजन हेतु सभी सदस्य स्वीकृति प्राप्त करने हेतु उनसे मिलेंगे।
सचिव दीपक प्रसाद ने सभी कार्यकारिणी सदस्यों को सक्रिय सहयोग के लिए प्रेरित किया और आगामी कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
बैठक में कन्हैयालाल अग्रवाल, सुमित विश्वकर्मा, सुनील प्रजापति, संजय चिरानिया, अरुण विश्वकर्मा, गोविंद चिरानिया, घनश्याम मुंद्रा, मधुसूदन पाल, इरशाद अली, निर्मल चंद्र त्रिपाठी, जहांगीर आलम, राजकुमार अग्रवाल, रश्मि सिंकु, सिद्धार्थ प्रसाद, सोम नायक, सदानंद साहू, संजीव दे, निलेश कुमार, अजय मेहता, गौरव प्रसाद, पिंटू पाल समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।
अंत में अध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।