Regional

पलायन रोकना और रोजगार देना मेरी प्राथमिकता : विधायक जगत माझी

 

मनोहरपुर। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित मनोहरपुर प्रखंड के नन्दपुर पंचायत सचिवालय में बृहस्पतिवार को पत्तल-दोना उत्पादन इकाई का शुभारंभ विधायक जगत माझी ने किया। यह इकाई सारंडा वन प्रमंडल एवं जेएसएलपीएस के संयुक्त प्रयास से स्थापित की गई है। इस अवसर पर प्रथम चरण में 16 महिला स्वयं सहायता समूहों के बीच पत्तल-दोना निर्माण की मशीनों का वितरण किया गया, जबकि आगामी दिनों में और 40 मशीनों के वितरण की योजना है।

विधायक ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता क्षेत्र के प्रत्येक परिवार को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराना है, ताकि पलायन पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा, “यदि महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ेंगी तो न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा समाज सशक्त होगा। गांव में ही रोजगार के साधन उपलब्ध कराना समय की जरूरत है।”

महिला समूहों ने मौके पर मशीन से पत्तल और दोना बनाकर इसका प्रदर्शन भी किया। विधायक माझी ने इस प्रयास को महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने जंगलों के संरक्षण पर जोर देते हुए कहा, “हमें जंगल से रोजगार मिल सकता है, लेकिन इसके लिए जंगल को कटने और जलने से बचाना होगा।”

विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार होर्डिंग्स और जनसंपर्क माध्यमों के जरिए किया जाए, ताकि आमजन को योजनाओं की जानकारी मिल सके।

इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी शक्ति कुंज, कोयना वन क्षेत्र पदाधिकारी रामनंदन राम, पत्तल मशीन के आविष्कारक जोगिंदर पात्रा, झामुमो नेता अकबर खान, बंधना उरांव, बहादुर मुर्मू, विक्रम सिंह, मोहम्मद उमर, बबलू खान, सैकड़ों महिला समूहों की सदस्याएं तथा वन विभाग एवं जेएसएलपीएस के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Posts