Regional

बीएलए नियुक्ति को लेकर राजनीतिक दलों संग बैठक, निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश साझा

 

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में बूथ लेवल एजेंट (BLA) की नियुक्ति को लेकर तदर्थ मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करना और उन्हें भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराना था।

बैठक में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की गई। उपायुक्त ने बताया कि निर्वाचन आयोग की मंशा है कि मतदाता सूची की पारदर्शिता और अद्यतन प्रक्रिया में राजनीतिक दलों की भी सक्रिय भागीदारी हो। इसके तहत प्रत्येक पार्टी को प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक बीएलए नियुक्त करना अनिवार्य किया गया है।

बैठक में बताया गया कि बीएलए की नियुक्ति निर्वाचन आयोग के निर्धारित फॉर्म BLA-2 के माध्यम से की जाएगी, जिस पर पार्टी के अधिकृत प्रतिनिधि के मूल हस्ताक्षर अनिवार्य होंगे। बीएलए बूथ स्तर पर नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन आदि कार्यों में सहयोग करेंगे और संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेंगे।

बैठक में उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत विस्तृत दिशा-निर्देशों की प्रति भी प्रदान की गई, ताकि वे नियमानुसार अपने बीएलए की नियुक्ति समय पर सुनिश्चित कर सकें।

बैठक में कांग्रेस से त्रिशानु राय, भाजपा से रंजन प्रसाद, झामुमो से ईकबाल अहमद, राजद से मो. अलताब, आजसू से राउतु देवगम तथा बसपा से जेम्स हेम्ब्रम उपस्थित रहे। साथ ही सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और उप निर्वाचन पदाधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे।

बैठक के अंत में उपायुक्त ने सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है।

Related Posts