Regional

चक्रधरपुर में सफाई व्यवस्था और वेंडिंग जोन को लेकर नगर प्रशासक से मिली चैंबर ऑफ कॉमर्स की टीम

 

चक्रधरपुर: पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजकुमार ओझा के नेतृत्व में शुक्रवार को चक्रधरपुर नगर प्रशासक राहुल यादव के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर में सफाई व्यवस्था की बदहाल स्थिति और वेंडिंग जोन की अनुपलब्धता जैसे विषयों को प्रमुखता से उठाया गया।

चैंबर प्रतिनिधिमंडल ने नगर प्रशासक को अवगत कराया कि शहर में जगह-जगह फैली गंदगी और उचित कचरा प्रबंधन के अभाव में व्यापारियों एवं आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर प्रशासक राहुल यादव ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।

बैठक में चैंबर की ओर से चक्रधरपुर में संगठित वेंडिंग जोन बनाए जाने की मांग रखी गई, ताकि फुटपाथ विक्रेताओं को एक सुनिश्चित स्थान मिल सके और शहर में यातायात तथा साफ-सफाई की स्थिति बेहतर हो सके। इस पर नगर प्रशासक ने शीघ्र स्थल चिन्हित कर निर्माण कार्य शुरू कराने की सहमति जताई।

इस प्रतिनिधिमंडल में चक्रधरपुर अनुमंडलीय उपाध्यक्ष विकास गुप्ता, सह-सचिव अजय शर्मा सहित चेंबर के कई सदस्य उपस्थित थे। सभी ने नगर प्रशासन से शहर के विकास व सफाई व्यवस्था को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की।

बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और उम्मीद जताई गई कि नगर प्रशासन व चैंबर के समन्वय से चक्रधरपुर शहर की बुनियादी सुविधाओं में जल्द ही सुधार देखने को मिलेगा।

Related Posts