Regional

चालक को आई झपकी,कैमो महुआ टोली के पास गुप्ता बस ने खड़ी ट्रक को मारी जोरदार टक्कर, डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल

 

 

लोहरदगा: लोहरदगा चंदवा मुख्य मार्ग पर बीते रात्रि करीब 1:00 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। यहां पर सासाराम से राउरकेला जा रही गुप्ता नामक यात्री बस कैमो महुआ टोली के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। बताया जा रहा है कि इस भीषण सड़क हादसे में डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक घायलों की पहचान मोहम्मद अरशद, परवेज अंसारी, शाहिद आलम, रामेश्वर मिश्रा, रमेश उपाध्याय, नीरज सिंह, इस्तखार अंसारी सहित अन्य के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार घायलों में सासाराम, राउरकेला और औरंगाबाद से संबंधित बताए जा रहे हैं और बस में सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे का कारण बस चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बस चालक इससे पहले भी झपकी में एक बोलेरो वाहन को टक्कर मार रहा था। जब यात्रियों ने चालक को सचेत किया तो उसने यात्रियों को पीछे बैठने को कह दिया। सूत्रों के मुताबिक ट्रक रोड में खड़ा रहना और बिना पार्किंग लाइट के रहने से वर्षा ऋतू होने का कारण के अलावा चालक की लापरवाही से इतनी बड़ी सड़क दुघर्टना घटित हुआ है। इधर घटना के बाद सदर थाना पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची। स्थानीय चौकीदार समसुल अंसारी और ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को पुलिस वैन, एम्बुलेंस व चौकीदार के वाहन पर बैठाकर इलाज हेतु सदर अस्पताल लोहरदगा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ यात्रियों को छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर रूप से घायलों का बेहतर इलाज हेतु रिम्स रेफर कर दिया गया।टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का चक्का ट्रक में फंस गया और ट्रक पलट गया। साथ ही ट्रक की कचूमर निकल गया। इस बीच बस और ट्रक को कब्जे में लेकर घटना के तमाम पहलुओं की बारिकी से सदर थाना पुलिस जांच पड़ताल और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Related Posts