Regional

चिरिया एवं आसपास के गाँवो में बिजली की आँख मिचौली से लोग परेशान 

 

गुवा

 

चिरिया एवं आसपास के गाँवोमें बिजली की आँख मिचौली से लोग परेशान देखें जा रहे है।विद्युत आपूर्ति प्रतिदिन लगभग आठ सें दस घंटा गायब रहती है। आए दिन

खंभों का गिरना एवं बार-बार का

विधुत प्रवाहित तारों का टूटना लगा रहता है । बिजली आती -जाती रहती है

जो कि सुबह दस बजे से शाम तक जारी रहती है ।अन्ततः रात को 9.00 बजे

के आसपास कुछ विधुत आपूर्ति में

सुधार आता है। फिर सुबह होते ही वहीं रवैया रहता है । आसपास के ग्रामीण, बिजली विभाग के से परेशान है।क्षेत्र के भाजपा नेता शंभू पासवान ने विद्युत की उक्त समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिला उपायुक्त से विद्युत की समस्या को हल करने के गुहार लगाई है ।उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा विद्युत की अव्यवस्था के कारण क्षेत्र के लोगों का जीवन नरकीय हो चुका है ।लोग विद्युत आपूर्ति की अव्यवस्था से पूरी तरह से त्रस्त एवं दुखी है ।

Related Posts