Regional

इंटर और मैट्रिक के मेधावी विद्यार्थियों का होगा सम्मान, 14 जुलाई को आयोजित होगा समारोह

 

चाईबासा: झारखंड बोर्ड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए जिला मोमिन कांफ्रेंस द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 14 जुलाई 2025 (सोमवार) को प्रातः 10 बजे चाईबासा के बड़ी बाजार स्थित उर्दू लाइब्रेरी में आयोजित होगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला मोमिन कांफ्रेंस के अध्यक्ष मोअज्जम बिहारी ने बताया कि संगठन का उद्देश्य छात्रों को प्रोत्साहित करना और उनकी मेहनत को सम्मानित करना है, ताकि वे भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करें।

सम्मान समारोह में बतौर अतिथि जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुशीला खलखो, झारखंड हाइ कोर्ट के अधिवक्ता जुबैर खान, अंजुमन इस्लामिया के पदाधिकारी मोहम्मद इकबाल अहमद, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य मोहम्मद बारिक, तथा मोमिन कांफ्रेंस के प्रदेश सचिव सजरुल होदा शिरकत करेंगे।

आयोजकों ने आम नागरिकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है। यह कार्यक्रम न केवल सम्मान का अवसर होगा, बल्कि युवा प्रतिभाओं को मार्गदर्शन और प्रेरणा देने का एक महत्वपूर्ण मंच भी साबित होगा।

Related Posts