महिला कॉलेज चाईबासा में IGNOU स्टडी सेंटर द्वारा करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित NEP 2020 और शिक्षण कार्यक्रमों की दी गई जानकारी, 15 जुलाई तक IGNOU में नामांकन का अवसर

चाईबासा: महिला कॉलेज चाईबासा स्थित इग्नू स्टडी सेंटर 0525 के द्वारा शुक्रवार को बी.एड. विभाग में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन हाइब्रिड मोड में किया गया। कार्यक्रम में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के रांची रीजनल सेंटर से सीनियर रीजनल डायरेक्टर डॉ. एस. मोहंती ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत इग्नू समन्वयक डॉ. सुचिता बाड़ा द्वारा स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने इग्नू द्वारा प्रदान किए जा रहे शैक्षिक अवसरों का लाभ उठाने पर जोर देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय उन लोगों के लिए आशा की किरण है जो किसी कारणवश नियमित शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते।
डॉ. एस. मोहंती ने बी.एड. प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए इग्नू द्वारा संचालित विभिन्न सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने नई शिक्षा नीति (NEP) 2020 पर भी विस्तार से चर्चा की और बताया कि इग्नू ने इसके अनुरूप कई शिक्षण कार्यक्रमों की शुरुआत कर दी है। उन्होंने कहा, “आज के समय में खुद को अपडेट रखना अत्यंत आवश्यक है, और इग्नू इसके लिए बेहतर मंच प्रदान करता है।”
डॉ. मोहंती ने यह भी बताया कि जुलाई सत्र 2025 के लिए ऑनलाइन नामांकन की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित है। इच्छुक शिक्षार्थी इस अवसर का लाभ लेकर विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन ले सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अर्पित सुमन ने किया। उन्होंने इग्नू को “जन-जन का विश्वविद्यालय” बताते हुए कहा कि यह संस्था सभी को शिक्षा के समान अवसर प्रदान करती है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में बी.एड. विभाग के डॉ. राजीव लोचन नमता, प्रो. धनंजय कुमार एवं प्रो. मदन मोहन मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर लगभग 100 छात्राएँ कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल हुईं और इग्नू के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त की।