महिला कॉलेज चाईबासा में विश्व जनसंख्या दिवस पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
चाईबासा: महिला कॉलेज चाईबासा के एनएसएस बीएड यूनिट की ओर से शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर एक जागरूकता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में जनसंख्या से जुड़े वैश्विक मुद्दों को लेकर समझ और जागरूकता बढ़ाना था।
क्विज का संचालन प्रो. धनंजय कुमार ने किया, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रो. राजीव लोचन नमता ने वर्ल्ड पॉपुलेशन डे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन वैश्विक जनसंख्या प्रवृत्तियों और उससे जुड़े मुद्दों जैसे गरीबी, लैंगिक असमानता, मातृ स्वास्थ्य, भुखमरी, बीमारी, युद्ध और मानवाधिकारों पर ध्यान केंद्रित करने का अवसर है।
इस अवसर पर डॉ. अर्पित सुमन ने कहा कि हर साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है, जिससे जनसंख्या से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर समाज का ध्यान आकर्षित किया जा सके। उन्होंने बताया कि 2025 तक दुनिया की जनसंख्या 806 करोड़ से अधिक हो जाने का अनुमान है। इस वर्ष की थीम “युवाओं को बेहतर भविष्य के लिए सशक्त बनाना” है।
कार्यक्रम में प्रो. मदन मोहन मिश्रा सहित अन्य प्राध्यापकगण तथा बीएड के सेमेस्टर 1 और 3 की छात्राएँ उपस्थित रहीं। क्विज में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।