मोबाइल गेम की लत ने ली आईटीआई पास युवक की जान, घरवालों के रोकने पर उठाया खौफनाक कदम
न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू में मोबाइल गेम की लत ने एक 19 वर्षीय युवक की जान ले ली। मृतक की पहचान आनंद भारद्वाज के रूप में हुई है, जिसने हाल ही में आईटीआई पास किया था। परिजनों के अनुसार आनंद देर रात तक मोबाइल पर गेम खेला करता था। कई बार समझाने के बावजूद उसकी आदत नहीं छूटी तो परिजनों ने मोबाइल जब्त कर लिया। इसके बाद से ही वह चुप रहने लगा और उदास रहने लगा था। बुधवार रात वह अपने कमरे में गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। सुबह तक बाहर नहीं आने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि वह पंखे से लटका हुआ था। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चाचा ने बताया कि उसके पिता संतोष चौधरी लकवाग्रस्त हैं और बड़ा भाई चंडीगढ़ में पढ़ाई करता है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मोबाइल की लत और पारिवारिक हस्तक्षेप को आत्महत्या की वजह माना जा रहा है।