रुद्राभिषेक में उमड़ा जनसैलाब, 70 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया महाप्रसाद

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के आवास पर शुक्रवार को रुद्राभिषेक का भव्य आयोजन हुआ। सुबह भगवान गणेश व माता अंबिका के पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। वरुण देवता की स्थापना, मात्रिका पूजन, सूर्यादि नवग्रह, पार्थिवेश्वर महादेव का षोडषोपचार पूजन तथा नमक-चमक रुद्राभिषेक के बाद आरती व पुष्पांजलि दी गई। बेगूसराय से आए गौरीशंकर ठाकुर के निर्देशन में विनोद पांडेय, धनजी पांडेय, धीरज पांडेय, कुंज जी, घनश्याम जी, रौशन जी, कन्हैया पांडेय ने पूजन पूर्ण कराया।
मुख्य यजमान सरयू राय रहे। अन्य यजमानों में आकांक्षा नायर, युगांतर भारती अध्यक्ष अंशुल शरण, पारुल सिंह, रोहेल रंजन शामिल हुए। वरिष्ठ नेता रामाश्रय प्रसाद, समाजसेवी धर्मेंद्र तिवारी, कुमुरी विनीत व अनेक शिवभक्तों ने भी भगवान शिव का अभिषेक किया। रुद्राभिषेक के पश्चात महाप्रसाद वितरण प्रारंभ हुआ, जिसमें 70 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने भोजन ग्रहण किया। महाप्रसाद में हाथीकान पूड़ी, आलू-बैगन, आलू-परवल की सब्जी, टमाटर की मीठी चटनी व बुंदिया परोसी गई।
महाप्रसाद पाने वालों में सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक मंगल कालिंदी, समीर मोहंती, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, कांग्रेस नेता रामाश्रय सिंह, नट्टू झा, भाजपा नेता भरत सिंह, नंद जी प्रसाद, टाटा स्टील के अमित सिंह, अधिवक्ता मनोरंजन दास, महंत विद्यानंद सरस्वती, संघ के सिद्धिनाथ सिंह, डॉ. राजेश मोहंती, जेएनएसी उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, टाटा मोटर्स के रजत शर्मा, राजीव रंजन, यूनियन लीडर राकेश्वर पांडेय, चंद्रभान सिंह, आरके सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष संजीव सिन्हा, न्यूरो विशेषज्ञ एमएन सिंह, डॉ. राकेश अग्रवाल, अभय सिंह उज्जैन, पूर्व मंत्री सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई,
दीनानाथ सिरका, जय नंदू, राजेश शुक्ला, अमरप्रीत काले, बिनानन्द सिरका,अजय सिंह, शैलेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह काले, जयनेंदु जी, चंद्रशेखर मिश्रा, आर्टिस्ट हरेन ठाकुर, रामानुज शेखर, दीपांकर कर्मकार, विप्लव रॉय, जयदीप चटर्जी, शुभेंदु बिस्वास, विशेद्र नारायण सिंह व कथक नृत्यांगना मोनिका डे (रांची) शामिल थे।
सड़क व मिलानी हॉल में 50 से अधिक काउंटर लगाए गए। हर साल की तरह जाति, धर्म, पार्टी की दीवारें टूटती दिखीं। इस बार भी महाप्रसाद पाने की होड़ रही और सभी ने श्रद्धा से प्रसाद ग्रहण किया।