Regional

स्वतंत्रता दिवस खेल मिलन समारोह को लेकर हुई बैठक का आयोजन

 

गुवा

किशोर संघ स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस खेल मिलन समारोह 2025 के आयोजन को लेकर गुवा के कल्याण नगर में गुरुवार देर शाम को किशोर संघ क्लब में पंचम जॉर्ज सोय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के उपल्क्ष में आयोजित किए जाने वाले खेल आयोजन के कमिटी का चुनाव सह आयोजन की रूप रेखा एवं खेल को बढ़ावा देने के लिए युवा वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित करना रहा। इसमें कल्याण नगर के भूतपूर्व, वर्तमान एवं भविष्य के खिलाड़ी एवं खेल प्रेमियों की एकजुटता का परिचय दिया गया। इसमें सर्वसहमति से कमेटी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष पंचम जॉर्ज सोय एवं मनोज बाखला को बनाया गया। उपाध्यक्ष में सिरिप हांसदा एवं समीर हलधर को बनाया गया। सचिव दिनेश नाग व प्रभात कुमार हाजरा,सह सचिव विजय दास व जीवन हांसदा, कोषाध्यक्ष गणेश मिश्रा व लक्ष्मण तांती,सह कोषाध्यक्ष शेख जावेद व विजय डुंगडुंग को बनाया गया है।
वही सदस्यों में अभिषेक तिर्की, पीटर लकड़ा, पॉली तिर्की,परविनाश तिग्गा, अलेक्स लकड़ा, राहुल कश्यप, नागेंद्र ठाकुर, मोहम्मद सोनू, मोहम्मद सलमान, अनीश डुंगडुंग, प्रवीण नाग, मनीष वर्मा, रवि हेंब्रम सहित अन्य मौजूद थे।

Related Posts