Regional

चाईबासा में “सशक्त पंचायत नेत्री अभियान” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

 

चाईबासा: कोल्हान विश्वविद्यालय के सभागार में शनिवार को “सशक्त पंचायत नेत्री अभियान (Empowered Women Panchayat-Leader Campaign)” विषय पर एक दिवसीय उद्घाटन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले की निर्वाचित महिला पंचायत प्रतिनिधियों की सहभागिता रही, जिन्हें पंचायत व्यवस्था में सशक्त भूमिका निभाने के लिए प्रेरित और प्रशिक्षित किया गया।

कार्यशाला का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्षा लक्ष्मी सुरेन के संबोधन से हुआ। उन्होंने महिला प्रतिनिधियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और महिला सशक्तिकरण में उनकी भूमिका पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि महिला नेतृत्व आज पंचायत स्तर पर विकास की दिशा तय कर रहा है, ऐसे में सभी महिला प्रतिनिधियों को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग और सक्रिय रहना होगा।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त-सह-सीईओ जिला परिषद संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सविता टोपनो, कई महिला मुखिया व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थीं।

कार्यशाला के दौरान जिला पंचायत राज पदाधिकारी सविता टोपनो ने अभियान के उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं में निर्णय लेने की क्षमता विकसित करना, लैंगिक भेदभाव को दूर करना, स्थानीय स्तर पर सुशासन को बढ़ावा देना और महिला प्रतिनिधियों को उनके अधिकारों व शक्तियों से परिचित कराना है। उन्होंने बताया कि लिंग आधारित भूमिकाओं और अनुभवों पर चर्चा के साथ-साथ व्यवहारिक समस्याओं का समाधान भी कार्यशाला का मुख्य लक्ष्य है।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर हाटगम्हरिया की मुखिया जयश्री कुंकल ने सहभागियों को विषयवस्तु पर गहन जानकारी दी। उन्होंने स्थानीय शासन व्यवस्था, योजना क्रियान्वयन, बजट की समझ, जनसुनवाई, और पारदर्शिता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया।

कार्यशाला के अंत में जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी अतिथियों, सहभागियों और सहयोगियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं महिला नेतृत्व को मजबूती प्रदान करती हैं और जमीनी स्तर पर बदलाव लाने में सहायक होती हैं।

Related Posts