डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया में हवन कर जनकल्याण की कामना

गुवा
डीएवी पब्लिक स्कूल सेल संबद्ध चिड़िया में साप्ताहिक हवन पूरे हर्षोल्लास, श्रद्धा एवं सम्मान के साथ स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा शनिवार को प्रातः कालीन बेला मे की गई ।स्कूल के प्राचार्य डॉ शिव नारायाण सिंह की अध्यक्षता में हवन में बच्चों को आर्थीर्वाद शिक्षक संदीप चक्रवर्ती एवं एस के पाण्डेय ने दी। हवन कर जनकल्याण की कामना की गई । संस्कृत शिक्षक संदीप चक्रवर्ती
के मंत्र उच्चारण से सारा वातावरण ॐ ध्वनि से गुञ्जायमान हो उठा। छात्रों पर पुष्प की वर्षा कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के प्राचार्य डा शिवनारायण सिंह ने कहा कि मनुष्य को नकारत्मक सोच को त्याग सदैव उर्जावान विचारों का संचार करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि इस संस्थान से जुड़ा हुआ प्रत्येक व्यक्ति त्याग की भावना से ओत प्रोत है। अपने स्वार्थ का त्याग करके लोकहित कार्य करना इस संस्थान का आदर्श है। मौके पर डीएवी चिड़िया के शिक्षकों में कर्ण सिंह आर्य,राकेश कुमार मिश्रा,मौसमी दास गुप्ता,समीर प्रधान संतोष कुमार,सुजीत कुमार ,एस के पांडेय, ललित महतो,मोमिता मजूमदार,सुमित सेनापति, संजू कुमारी ,जितेंद्र त्रिवेदी ,किशोर झा,,तनमोय चटर्जी, अभीष झा,देवाशीष बेहरा नित्यानंद भकत,सुखेन प्रसाद, के साथ साथ शिक्षकेत्तर कमियों मे दीपक सीत,महेंद्र रविदास,गणेश मुखी,बलभद्र बिंधानी एवं दुलारी देवी ख़ासतौर सें उपस्थित थे।